What is Time
Time- समय ⏰⏳
"समय वह चक्र है जो चलता ही जाता है,
हम समय का इंतजार ही करते रहते है वो चला जाता है,
आज का समय अच्छा है की आने वाला होगा या तो पहले का समय ही अच्छा था,
हम ये ही सोचते रह जाते है और समय चला जाता है,
और फिर से हम समय का इंतजार करने लगते है.,"⏳
"समय वह चक्र है जो हमें सीखा जाता है,
समय न रुका है ,न कभी रुकेगा ,
फिर भी हम इंतजार करते रहते है ,
हम तो रुक जाते है पर समय चला जाता है,
हम समय से अच्छा समय मांगते रहते है,
और समय हमसे हमारा साथ मांगता है,"⏳
"समय वह चक्र है जो साथ चलना सिखाता है,
साथ चल दिए तो समय तुम्हारा है,
साथ न चले तो समय बेगाना बन जाता है,
समय की कद्र करो, समय कभी धोखा नहीं देता,
समय का इंतजार नहीं समय के साथ चलो."⏳
"समय समय की बात है ,
आज समय उसका है तो कल समय तुम्हारा भी होगा,
आज उसके समय से तुम न जलो ,
कल अपने समय पे तुम न गुमा करो,
समय समय की बात है ,
आज समय तुम्हारा है तो कल समय उसका भी होगा,"⏳
रीडिंग लाइफ
Comments
Post a Comment